दिल्ली में लगातार हो रहा क्राइम, होली की रात युवक की गोली मारकर हत्या

दिल्ली में क्राइम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब होली के दिन भी दिल्ली में हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां नरेला इलाके में होली की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.


दिल्ली में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला बाहरी दिल्ली के नरेला रेलवे स्टेशन के पास का है. जहां होली के दिन युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूत्रों के मुताबिक ये आपसी रंजिश का मामला भी हो सकता है.


मृतक की पहचान 25 वर्षीय आशीष के रूप में हुई है, जो नरेला के स्वतंत्र नगर का ही निवासी है. आशीष मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और नरेला के स्वतंत्र नगर में किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता था. मृतक के मकान मालिक संजय यादव ने बताया कि आशीष उनके मकान में रहता था और वह बिहार का रहने वाला है. 3 से 4 महीने पहले ही किराए पर रहने आया था. आशीष के साथ उसकी पत्नी भी साथ रहती थी.


यह भी पढ़ें: होली के पोस्टर में नाम नहीं दिया, करा दी JDU छात्र नेता की हत्या, दो गिरफ्तार


फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कत्ल की वजह तलाशने में जुटी है. पुलिस का कहना है कि रेलवे पुलिस को कॉल मिली थी कि स्टेशन के पास एक लाश पड़ी है. घटनास्थल पर पता चला कि युवक के सिर में गोली लगी हुई थी. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.









यह भी पढ़ें: बिहार में खेली गई खून की होली, त्योहार के बीच 20 लोगों की हत्या


बता दें कि इस तरह की घटना बाहरी दिल्ली के क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. जिसमें जमीनी विवाद, आपसी रंजिश, पैसों का लेन-देन या पारिवारिक वजह शामिल है.